उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा जन मुद्दे देहरादून

इतने लाख श्रद्धालु पहुंचे चारधाम!… अब बीकेटीसी ने धामी सरकार से मांगी ये 5 बड़ी सुविधाएं

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियों, बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेंटिमेंट, और त्रियुगीनारायण धाम को वेंडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष मई-जून के दौरान रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे, लेकिन बरसात के दौरान आई आपदा से जानमाल की क्षति हुई, जिससे यात्रा पर असर पड़ा। इसके बावजूद, राज्य सरकार के सही समय पर हस्तक्षेप और राहत कार्यों के चलते चारधाम यात्रा मार्ग फिर से सुचारू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-कालाढूंगी हाईवे पर हादसा... एक युवक की दर्दनाक मौत, चार घायल

उन्होंने जानकारी दी कि 6 सितंबर से यात्रा नियमित रूप से चल रही है, और केवल तीन दिनों में श्री बदरीनाथ धाम में 8,421 और श्री केदारनाथ धाम में 17,770 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। अब तक कुल 12,99,880 श्रद्धालु बदरीनाथ और 14,93,170 श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन कर चुके हैं। दोनों धामों में अब तक कुल 27,93,050 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। श्राद्ध पक्ष को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...धामी मंत्रिमंडल ने लिए ये छह अहम फैसले

अध्यक्ष द्विवेदी ने बीकेटीसी कर्मचारियों के लिए वन टाइम सेंटिमेंट की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने शासन को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत त्रियुगीनारायण मंदिर को वेंडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, सीमा माता मंदिर (जोशीमठ) के जीर्णोद्धार, देहरादून में बीकेटीसी कार्यालय हेतु भूमि आवंटन, और धामों में पूजा सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली भी गिरेगी और पानी भी!...अब बरसेगा कहर; 5 दिन का ‘डेंजर वेदर अलर्ट

मुख्यमंत्री धामी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक विचार करने और शासन स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने चारधाम यात्रा को और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में