पति-पत्नी के बीच विवाद में एक हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे दूसरे पुरुषों से संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था, और जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने सार्वजनिक रूप से उसकी मारपीट कर दी। इस घटना में महिला के मुंह, नाक और आंख में गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता रिजवाना खातून ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसका पति सिद्धीकी पिछले कई सालों से उसे परेशान कर रहा था। वह शराब का आदी है और अक्सर पैसे की मांग करता है। जब रिजवाना उसे पैसे नहीं देती, तो वह मारपीट पर उतर आता है। महिला का कहना है कि सिद्धीकी कोई काम-धंधा नहीं करता और घर की सारी जिम्मेदारी सिर्फ रिजवाना पर है, जो एक चाय की छोटी गुमटी चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है।
रिजवाना ने बताया कि जब वह अपनी दुकान पर थी, तभी सिद्धीकी आया और उससे पैसे की मांग करने लगा। जब उसने बताया कि दुकानदारी ठीक नहीं चल रही, तो पति ने उसे दूसरे मर्दों से संबंध बनाने की सलाह दी। जब रिजवाना ने इसका विरोध किया तो सिद्धीकी ने वहीं बस स्टैंड पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान महिला के मुंह, नाक और आंख में गंभीर चोटें आईं, और वह खून से लथपथ हालत में पुलिस के पास पहुंची।
रिजवाना का कहना है कि उसका पति अब उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश कर रहा है। उसने आरोप लगाया कि सिद्धीकी पैसे के लिए उसे बेचने तक की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने रिजवाना की शिकायत पर आरोपी पति सिद्धीकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।