उत्तराखंड पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया और चार पीड़ित युवतियों को मुक्त कराया है।
AHTU ने बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में संचालित कैफे में छापेमारी की, जहाँ दो नाबालिग जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके पर मौजूद कैफे का सह-संचालक हिरासत में लिया गया। छापे की सूचना मिलते ही मॉल के पाँच से अधिक कैफे और दो स्पा सेंटर अचानक बंद हो गए और उनके संचालक मौके से फरार हो गए।
दूसरी कार्रवाई में AHTU ने रामनगर रोड स्थित ROB के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग पर छापा मारा, जहाँ अनैतिक कार्यों का अड्डा संचालित हो रहा था। वहां से चार युवतियों को मुक्त कराया गया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें लखनऊ और कोलकाता से लाकर जबरन देह व्यापार में धकेला गया था।
बिल्डिंग से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। घटनास्थल से तीन युवकों – आदिल, सलमान और खालिद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पूरे प्रकरण में AHTU प्रभारी बंसती आर्य की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कुल छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
कैफे मामले में: संजीव कुमार, सुधीर कुमार और सचिन
मानव तस्करी मामले में: आदिल, सलमान और खालिद
पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क की सुनियोजित तरीके से जांच की जा रही है, ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों और संभावित पीड़ितों की पहचान की जा सके। साथ ही मानव तस्करी और बाल संरक्षण कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।