हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार करने के 17 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया। इन सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, इस मामले में शामिल पांच अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस इन पर जल्द ही गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर इनाम घोषित कर सकती है।
यह मामला 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त सामने आया जब एक किशोरी ने रामगढ़ताल थाने में सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे शाहपुर क्षेत्र स्थित जेनिस बॉटल हुक्का बार में ले जाकर दुष्कर्म किया गया।
जांच के दौरान सामने आया कि हुक्का बार की आड़ में एक बड़ा देह व्यापार रैकेट चलाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच शुरू की। इस दौरान दो और किशोरियों—एक कैंपियरगंज और दूसरी देवरिया की निवासी—ने भी क्रमशः 10 और 13 जनवरी को शाहपुर थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायतें दर्ज कराईं।
चार्जशीट दाखिल आरोपी:
पुलिस ने अब तक जिन 17 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की है, उनमें गिरोह का सरगना अनिरुद्ध ओझा उर्फ सोखा, प्रियांशु जायसवाल, निखिल गौड़, मनीषा उर्फ रेशमा खान, अनुराग सिंह, राजन उर्फ वसीम अहमद, बिमल विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, मुस्कान उर्फ माला पासवान, श्रेय शुक्ला, नंदिनी उर्फ परी, अजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, संजीत कुमार जायसवाल, आकाश गुप्ता, गौरव कुमार कसौंधन और एक बाल अपचारी शामिल हैं। सभी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस का बयान:
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले में समय से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रगति पर है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।