उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

खून, बवाल और एनकाउंटर!… पुलिस ने दबोचा हत्यारोपी, गोलियों से गूंज उठा इलाका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सामने आए सनसनीखेज मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खटीमा में तुषार शर्मा हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हाशिम झनकट क्षेत्र में छिपा हुआ था। रात करीब एक बजे झनकट ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने घेराबंदी की, इसी दौरान हाशिम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू बस ने मचाया कहर...कई लोगों को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे की है। आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे रहने वाला तुषार शर्मा (24) वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय और पकड़िया निवासी सलमान के साथ बस स्टॉपेज के पास एक चाय की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान गोटिया और इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने तीनों युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा के बाद राहत की बड़ी खबर!... SDRF से नैनीताल में 4 करोड़ रुपये की मंजूरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तुषार शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अभय और सलमान को हायर सेंटर रेफर किया गया।

शनिवार सुबह युवक की हत्या की खबर फैलते ही खटीमा में तनाव फैल गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल के पास स्थित चाय की दुकान को आग के हवाले कर दिया और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की। सूचना पर सीओ विमल रावत, कोतवाल विजेंद्र शाह, एसएसआई ललित रावल, बाजार चौकी प्रभारी जीवन चुफाल और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  शीतलहर और बर्फबारी का अलर्ट... उत्तराखंड में मौसम ने दिखाई अपनी सख्ती

फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घटना की गहन जांच जारी है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में