देहरादून। भाजपा संगठन पर्व की प्रदेश कार्यशाला सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वसम्मत संगठनकर्ता चयन के लक्ष्य के साथ संपन्न हुई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का हनुमान बताते हुए, मजबूत संगठन से समृद्ध राज्य के निर्माण का आवाहन किया । वहीं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने सदस्यता अभियान की लक्ष्य प्राप्ति की शुभ बताते हुए, केदारनाथ चुनाव प्रचंड मतों से जीतने का भरोसा जताया। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने केंद्र द्वारा लक्ष्य से से आगे 22 लाख सदस्य बनाने की दिशा में अग्रसर होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
सुभाष रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई इस संगठन पर्व की प्रदेश कार्यशाला में पार्टी नेतृत्व द्वारा प्राथमिक सदस्यता अभियान के आंकड़ों, सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठन चुनाव की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री गौतम ने कहा हम सबके लिए बेहद हर्ष का विषय है कि पिछले सदस्यता अभियान में 11 करोड़ के आंकड़ों को प्राप्त करने में हमें 6 महीने का समय लगा था लेकिन इस बार मात्र 1.5 माह में ही हम बारह करोड़ सदस्य बना चुके हैं।
आज देश में अनुकूल माहोल है भाजपा के प्रति, मोदी के प्रति और सभी राज्यों में शानदार काम करने वाले हमारे मुख्यमंत्री और उनकी सरकारों के प्रति। इसकी पीछे एक और बड़ा कारण है कि जनता योजनाओं एवं विकास का लाभ लेने के साथ अपनी सामाजिक,सांस्कृतिक एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर ही चिंतित है। ऐसे में भाजपा की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा उनमें आशा का संचार करती है। यही वजह है कि पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कार्यक्ताओं को पार्टी का हनुमान बताया और कहा कि ऐसे कहते समय उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने, 3 तलाक के पाप को धोने जैसे अनेकों चुनौतीपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णयों मे सहभागिता की। इस सबकी ताकत हमारी सरकार को आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से प्राप्त होती है।