भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) उन सांसदों को नोटिस भेजेगी जो आज लोकसभा में सरकार के महत्वाकांक्षी “वन नेशन, वन इलेक्शन” बिल को पेश करते वक्त अनुपस्थित थे। विपक्षी कांग्रेस ने इसका फायदा उठाते हुए सरकार पर यह आरोप लगाया कि अगर इस मुद्दे पर सरकार के पास पर्याप्त समर्थन होता, तो इतने सारे सांसद सदन में मौजूद होते।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने जिन सांसदों को नोटिस भेजने का फैसला लिया है, उनमें केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं- जगदंबिका पाल, शांतुनु ठाकुर, बीएस राघवेंद्र, गिरीराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय बघेल, भागीरथ चौधरी, उदयराजे भोंसले, जयंत कुमार रॉय और जगन्नाथ सरकार।
हालांकि इस अनुपस्थिति ने बिल के पारित होने में कोई रुकावट नहीं डाली, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर लिया। भाजपा ने पहले ही अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था।
इस बीच, सरकार ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” बिल को विपक्षी दलों के भारी विरोध के बावजूद लोकसभा में पेश किया। इस बिल के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। विधेयक को लेकर सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा, ताकि इस पर विस्तृत विचार विमर्श हो सके।