उत्तराखंड में भाजपा के विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ तल्ख़ तेवर अपना लिए हैं। उत्तरकाशी में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच, गंगोत्री के BJP विधायक सुरेश चौहान ने आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर लगाई गई गंभीर धाराएं हटाई नहीं गईं, तो वह बड़ा जनांदोलन करेंगे।
चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जनाक्रोश रैली में लाठी चार्ज करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से भी इस मुद्दे पर बातचीत की और लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की।
विधायक ने कहा कि चारधाम यात्रा के रूट पर कोई विवादित धार्मिक स्थल नहीं होना चाहिए, और ऐसे स्थलों की जांच होनी चाहिए। यदि कोई स्थल अवैध पाया गया, तो उसे तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह आंदोलन 24 नवंबर को होने वाली जनाक्रोश रैली के संदर्भ में है, जिसमें विधायक ने कहा कि उस दिन वह देहरादून में थे। उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि शांति से प्रदर्शन करने वालों पर से गंभीर धाराएं तत्काल हटाई जानी चाहिए।