उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार रात को पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र के जमुण गांव में एक बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।
विधायक ने लिखा, “मन बहुत व्यथित है। विकासखंड नैनीडांडा के ग्राम जमुण में बाघ ने एक महिला को निवाला बना लिया है।” उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कॉर्बेट पार्क के निदेशक से सहायता एवं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया।
महिला जब घर में काम कर रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हमलावर बाघ था या गुलदार। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे पौड़ी जिले के कई इलाके इन जंगली जानवरों के लिए खतरा बन चुके हैं।
भा.ज.पा. विधायक दिलीप रावत इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों विधानसभा के बजट सत्र से पहले कहा था कि वह तब तक सदन में नहीं जाएंगे जब तक वनाधिकार पर चर्चा नहीं कराई जाएगी। विधायक ने इसे उत्तराखंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए इस पर व्यापक चर्चा की आवश्यकता जताई थी।