पुलिसकर्मियों की हरकतों की वजह से अक्सर विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है और इस बार एक पुलिसकर्मी का भाजपा नेता के कार्यक्रम में जयकारे लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का बताया जा रहा है, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के स्वागत समारोह के दौरान एक पुलिसकर्मी मंच पर खड़ा होकर उनके समर्थन में जोरदार जयकारे लगाता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में वर्दीधारी सिपाही अजीत सिंह बब्बन जिंदाबाद के नारे पूरे जोश के साथ लगा रहा है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। हालांकि, हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि उक्त पुलिसकर्मी जिलाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात था।
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वर्दीधारी पुलिसकर्मी इस तरह खुलेआम किसी राजनीतिक दल के पक्ष में नारेबाजी करेगा, तो आम जनता पुलिस पर कैसे विश्वास करेगी? सपाइयों ने मामले की तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वर्तमान में, यह मामला हरदोई जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब पुलिस विभाग राजनीति में हस्तक्षेप कर रहा है? इस वीडियो की जांच और विभागीय कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।