राजनीति में कब कौन पाला बदल ले, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल सहनी ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।
अनिल सहनी मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। आरजेडी ने उन्हें इस बार चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक भी बनाया था। हालांकि, बुधवार को उन्होंने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को अपना इस्तीफा भेजा और कुछ ही देर बाद पटना स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अनिल सहनी के साथ पूर्व विधायक आशा देवी ने भी बीजेपी का दामन थामा।
