उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड… राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में राशनकार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है, जिसमें फिंगर प्रिंट और रेटिना स्क्रीन के जरिए केवाईसी की जा रही है। हालांकि राज्य के कई इलाकों में अभी तक बड़ी संख्या में लोग अपनी केवाईसी नहीं कर पाए हैं। इसका मुख्य कारण कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्याएं बताई जा रही हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने हाल ही में अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस समस्या को समझा और स्पष्ट किया कि जिन लोगों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पेड़ों की परछाइयों में खतरा… कैमरों में कैद होती हलचल—आख़िरी वार से पहले तनी बंदूकें!

मंत्री के निर्देश पर विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि ई-केवाईसी ना होने की वजह से किसी का राशन वितरण न रुके। प्रदेश के सभी जनपदों में ई-केवाईसी का काम जारी है और केंद्र सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की है। फिर भी कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अधूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक और सांस्कृतिक मिलन...सीएम धामी के हाथों उत्तराखंडी संस्कृति को नया मुकाम

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि लोगों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि कई परिवारों के मुखिया आजीविका के लिए घर से बाहर रहते हैं, इसलिए अंगूठा या रेटिना स्कैन नहीं हो पाया। इसके अलावा नेटवर्क की समस्या, असाध्य रोग या बुजुर्ग होने की वजह से भी कुछ लोगों की केवाईसी पूरी नहीं हो पाई। ऐसे लोग चिंता में थे कि नवंबर के बाद उन्हें राशन मिलेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस सीट पर भाजपा की शानदार जीत, कांग्रेस को करारी मात

मंत्री के निर्देश के बाद कमिश्नर खाद्य आपूर्ति ने भी सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि ई-केवाईसी ना होने पर किसी का राशन न रुके और जिनकी केवाईसी अधूरी है, उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए। साथ ही राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान तीन दिन के भीतर करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में