उत्तराखंड सरकार ने 11वीं–12वीं और उच्च शिक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ़्त ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री युवा भविष्य निर्माण योजना’ शुरू करने का फैसला किया है। उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रिमंडल के सामने प्रस्तुत प्रस्ताव को बुधवार को धामी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई।
इस योजना के तहत उच्च शिक्षा में पढ़ रहे वे छात्र-छात्राएं, जो UPSC, CDS, SSC, CAT, MAT, GATE, UGC NET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए एक चयनित संस्था छात्रों को अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर और प्रैक्टिस पेपर उपलब्ध कराएगी। कोचिंग में लाइव क्लासेस, एआई आधारित डाउट-क्लियरिंग, लॉगिन सुविधा, हिंदी और इंग्लिश में डाउनलोडेबल लर्निंग संसाधन, ट्रैकिंग-रिपोर्टिंग सिस्टम और मेंटर सत्र भी शामिल होंगे। पात्र छात्रों के चयन के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया भी तय की जाएगी।
इसी प्रकार, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी प्रस्ताव रखा कि सरकारी स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को CLAT, NEET और JEE की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना से लगभग 10,000 विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। उच्च शिक्षा विभाग की तरह ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की यह पहल भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएगी।


