उत्तराखंड के कुमाऊं के डीडीहाट, पिथौरागढ़ में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ कानूनगो को गिरफ्तार किया। आरोपी कानूनगो ने एक व्यक्ति के दो मंजिला भवन निर्माण के कार्य को रोककर उससे भूमि की नाप के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
घटना की पूरी जानकारी के अनुसार, वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डीडीहाट तहसील क्षेत्र में उसका दो मंजिला मकान बन रहा था, लेकिन भूमि की नाप न होने के कारण कानूनगो ने काम रुकवा दिया। आरोपी ने नाप के बदले में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद आरोपी ने राशि को 40 हजार रुपये तक कम कर लिया। शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद जांच की गई।
विजिलेंस टीम ने मामला सही पाया और ट्रैप टीम का गठन कर आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत को रंगे हाथों तहसील परिसर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई के दौरान बताया कि शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि विभाग भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।