उत्तराखण्ड गढ़वाल सस्पेंड हिल दर्पण

उत्तराखंड में बड़ा एक्शन…दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक एक्शन सामने आया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने दो ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई विकास खंड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम गढ़ और आन्नेकी में कराए गए मनरेगा कार्यों की जांच के आधार पर की गई। जांच रिपोर्ट में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र सैनी और प्रमोद सैनी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिन पर कार्यों में गंभीर अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता सर्वेक्षण...उत्तराखंड का ये शहर अव्वल तो ये फिसड्डी, जानें हल्द्वानी का हाल

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजनाएं गरीब और ग्रामीण लोगों की आजीविका से जुड़ी होती हैं और इसमें पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोपरि है।

यह भी पढ़ें 👉  कमरे में प्यार, बाहर बवाल!... हल्द्वानी में होटल में प्रेमी जोड़े के मिलने पर हंगामा

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अन्य अधिकारियों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की ओर से दोहराया गया कि मनरेगा जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शासन की एक और बड़ी कार्रवाई...हल्द्वानी में तैनात ये अफसर हुए सस्पेंड

जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अन्य गांवों और विकासखंडों में भी योजनाओं की गहन जांच की जाएगी। जहां भी अनियमितताएं सामने आएंगी, वहां कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में