उत्तराखंड में घूसखोरी मामले के बाद एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है। चंपावत वन प्रभाग के दो वनकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने चंपावत रेंज के वन आरक्षी भुवन चंद भट्ट और दीपक जोशी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। दोनों पर लकड़ी पास करने के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था, जिसमें 20 हजार पर सौदा तय हुआ था।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया कि वह गौशाला निर्माण के लिए टूटी लकड़ी लेना चाहता था, लेकिन वनकर्मियों ने उसे रिश्वत देने के लिए दबाव डाला। शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और दोनों को दोपहर 2:10 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद डीएफओ चंपावत आशुतोष सिंह ने दोनों वनकर्मियों के खिलाफ निलंबन के आदेश जारी किए और मामले की जानकारी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट को दी। विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई विभागीय भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। फिलहाल दोनों के खिलाफ आगे की विभागीय और कानूनी कार्रवाई जारी है।


