उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

एक चूक से बड़ा हादसा!…खाई में समाया ईंधन टैंकर, दीपावली से पहले टला बड़ा ब्लास्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शनिवार सुबह मसूरी के प्रसिद्ध केम्पटी फॉल क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर ट्रक अचानक पेट्रोल पंप के सामने गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान ट्रक के ईंधन टैंक फट गए, जिससे डीजल और पेट्रोल का तेज रिसाव शुरू हो गया और पूरे इलाके में आग लगने का खतरा गहरा गया।

घटना सुबह उस समय हुई जब देहरादून से आ रहा ट्रक केम्पटी फॉल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर ईंधन आपूर्ति के लिए रुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने ट्रक को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा किया और पंप की ओर चला गया। कुछ ही क्षणों में ट्रक धीरे-धीरे पीछे खिसकते हुए खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  खरीदारी से पहले देख लें समय!... इस बार धनतेरस पर खुलेंगी 'बेला की तिजोरियां'

खाई में गिरते ही ट्रक के टैंक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पेट्रोल-डीजल की धारा सड़क की ओर बहने लगी। रिसाव के कारण पूरे क्षेत्र में पेट्रोल की तीव्र गंध फैल गई। सूचना मिलते ही केम्पटी पुलिस और मसूरी फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। आग की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  भू-कटाव और टूटी सड़कें... हल्द्वानी पहुंचे केंद्र के वैज्ञानिक, इतने करोड़ की दरकार

फायर सर्विस और स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने विशेष पाइपों की मदद से रिसाव कर रहे ट्रक से ईंधन को एक अन्य खाली टैंकर में स्थानांतरित करना शुरू किया, जिससे किसी भी तरह की चिंगारी या घर्षण से आग लगने की संभावना को टाला जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बाढ़, भूस्खलन और अब रिसॉर्ट्स!... इको ज़ोन में विनाशकारी निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, ये अफसर तलब

फायर ऑफिसर धीरज तडियाल ने बताया कि दीपावली के समय इस प्रकार की घटना बेहद संवेदनशील और खतरनाक हो सकती थी। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में