ग्राम प्रधान के घर हुई पंचायत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को युवती से छेड़छाड़ के आरोप में कथित रूप से दो जूते मारने का फरमान सुनाया गया। इस पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के महाबलीपुर गांव की बताई जा रही है। मामला तब सामने आया जब गांव की एक युवती ने दो दिन पहले इस बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी, और इसके बाद गांव में यह मामला तूल पकड़ गया। पंचायत में शामिल पंचों ने विवाद को निपटाने के लिए बुजुर्ग को दो जूते मारने का फैसला सुनाया, जिससे मामला और अधिक गरमा गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अब तक मामले में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह मामला सामाजिक स्तर पर निपटाने का प्रयास था। चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पंचायत के बाद ही मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।