हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब्दुल मलिक समेत 107 आरोपियों के खिलाफ बीते बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं सभी को कोर्ट में पेश किया गया था। मामले में दर्ज तीन अलग-अलग मुकदमों में अब हल्द्वानी कोर्ट में ट्रायल चलेगा।
वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में बीते आठ फरवरी को नगर निगम की जमीन पर बने अवैध निर्माण को हटाने के दौरान हिंसा हो गई थी। हिंसा में पुलिसकर्मियों, निगम कर्मियों पर पथराव करने के साथ्ज्ञ ही वनभूलपुरा थाना फूंक दिया गया था। साथ ही वनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया था। इस उपद्रव में 150 से अधिक लोग घायल हुए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में अब्दुल मलिक उसके बेटे अब्दुल मोईद और पत्नी साफिया मलिक समेत पांच हजार अज्ञात लोगों को केस दर्ज किया था। जिसमें 107 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। हिंसा में एक मुकदमा वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, दूसरा मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक और तीसरा नगर निगम के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से दर्ज कराया गया था। करीब पांच महीने बाद पुलिस ने इस मामले में पहला आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आरोप सुनाए गए।