नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में फेसबुक पर मैसेज आने के बाद पुलिस ने फेसबुक आईडी की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के भ्रामक संदेश कुछ कट्टरपंथी लोग डाल रहे हैं। यदि मैसेज देने वाले की भूमिका जांच के दायरे में आती है तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
बताते चलें कि 28 मई की सुबह छह बजे के करीब नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के कई घंटे बीत जाने के बाद शुक्रवार को तरनतारन पंजाब के मियां विंड के सरबजीत सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी पर बाबा की हत्याकांड को सही करार देते हुए जिम्मेदारी लेने का दावा किया और हत्याकांड की वजह भी बताई।
गुरुवार को कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या होने के बाद शुक्रवार को अचानक तरनतारन पंजाब के सरबजीत सिंह द्वारा फेसबुक आईडी पर हत्या की जिम्मेदारी लेने और हत्या की वजह बताते हुए संदेश भेजा था, जबकि फेसबुक आईडी पर कोई फोटो भी नहीं लगा है।
ऐसे में आशंका यह जताई जा रही है कि बाबा की हत्या करने वाला भी सरबजीत सिंह भी ग्राम मिया विंड तरनतारन पंजाब का रहने वाला है और फेसबुक आईडी संचालक भी सरबजीत सिंह मिया विंड का रहने वाला है। आशंका जतायी जा रही है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद हत्यारोपी फेसबुक आईडी संचालित कर समाज में सहानुभूति पाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है।