उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। जहां एक ओर प्रत्याशी प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में व्यस्त है। इसी क्रम में सोमवार को हल्द्वानी विकासखंड में कुल 147 नामांकन पत्रों की जांच की गई।
हल्द्वानी विकासखंड के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) दिनेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को वार्ड सदस्य पद के 28, ग्राम प्रधान पद के 78, और बीडीसी सदस्य पद के 41 नामांकन पत्रों की जांच की गई।
जांच के दौरान बीडीसी सदस्य पद पर नामांकन कर रहे एक प्रत्याशी द्वारा दो स्थानों से नामांकन दाखिल किए जाने की बात सामने आई, जिसके चलते उनका एक नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।
आरओ रावत ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 9 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद वैध नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।