उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं हल्द्वानी

अल्मोड़ा हादसा…..मुख्यमंत्री धामी ने जाना घायलों का हाल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए एक भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश अधिकारियों को दिए और स्वयं रामनगर पहुंचकर मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में घायलों की कुशलक्षेम एवं मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश

मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारों को इस कठिन घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की।

घटना में गंभीर 6 घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जबकि 1 घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से तथा 5 अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस से एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड.....दो मंजिला आवासीय गौशाला में लगी आग, 14 पशु जिंदा जले

मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों की स्थिति जानकर उनके बेहतर उपचार के लिए सीएमओ और अन्य को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घायल व्यक्ति को उत्तम से उत्तम उपचार मिले, और यदि उन्हें उच्च केंद्र भेजने की आवश्यकता हो तो एयर एंबुलेंस से तुरंत भेजा जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से भी मिले और उन्हें बेहतर इलाज की आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.....सरकार ने खेल प्रशिक्षकों को दिया ये बड़ा तोहफा

इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, जिलाधिकारी वन्दना, एसएसपी प्रहलाद मीणा, सीएमओ डॉ. हरिश चंद्र पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में