उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम हिल दर्पण

दुस्साहस…बदमाशों का पुलिस पर हमला, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बदमाशों का पुलिस से आमना-सामना हुआ है। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम से अभद्रता करने और तमंचा दिखाकर कार से फरार होने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया है। घायल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम की सुरक्षा में चूक!...हो गया एक्शन, इन पर गिरी गाज

पुलिस के मुताबिक, 9 जुलाई की रात गश्त के दौरान इंद्रा चौक के पास एक सफेद क्रेटा कार में सवार युवकों ने पुलिस से अभद्रता करते हुए तमंचा दिखाकर धमकी दी। जब पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर तेज गति से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और एसओजी की मदद से आरोपियों की पहचान की। 12 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर से रुद्रपुर की ओर आ रहे हैं। रामपुर रोड पर घेराबंदी कर कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि'...'धार्मिक चोले' में छिपे थे 'फरेबी', पुलिस का कड़ा एक्शन

पुलिस ने मौके पर तीनों आरोपियों रिशु श्रीवास्तव (घायल), खुश नंदू और वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में तमंचा दिखाकर लूट, स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है। सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा' का मंत्र...'जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अमल, जेल पहुंचे इतने 'भ्रष्टाचारी'
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में