उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

हल्द्वानी में प्रशासन की डंपिंग स्ट्राइक…अवैध दुकानों का विध्वंस, मचा हड़कंप!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर होटल के कमरों को तोड़कर बनाई जा रही छह दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन, नगर निगम, प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गोपाल चौहान ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान कुछ दुकानों के निर्माण की अनुमति दी गई थी, लेकिन कारोबारी ने अनुमति के विपरीत मानकों को ताक पर रखकर अतिक्रमण कर दिया था। संबंधित कारोबारियों को पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वे नोटिस का पालन नहीं कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगस्टर जैसी मुठभेड़!... जंगल में घिरे गौ तस्कर, फायरिंग से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, कारोबारी ने होटल की मरम्मत के नाम पर नजूल की भूमि पर अंदरूनी तौर पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया था। स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने इस अवैध निर्माण की शिकायत प्राधिकरण से की थी। जांच में पता चला कि यह निर्माण बिना स्वीकृति और नियमों के खिलाफ किया गया था। नोटिस मिलने के बाद भी कार्य नहीं रुका तो प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण... टीनशेड में बसा 'फर्जी सिस्टम'! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी। जिला विकास प्राधिकरण ने साफ कहा है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पहले शारदा मार्केट को सड़क चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण घोषित कर हटाया गया था। लेकिन अब पता चला है कि अतिक्रमण हटाने के बाद होटल को दुकानों में बदल दिया गया, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी।

जिला प्रशासन पर कार्रवाई में देरी के कारण सवाल उठ रहे थे। प्राधिकरण ने बताया कि पहले चिन्हित कर नोटिस दिए गए थे और मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य व्यापारियों को भी जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि वे नहीं मानेंगे तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढों से मुक्ति और स्मार्ट सड़कें!... उत्तराखंड में बदलने वाला है सफर का अनुभव

व्यापारियों द्वारा बनाया गया यह अवैध कॉम्प्लेक्स लंबे समय से चर्चा में था, जिसकी अनदेखी पर प्रशासन की आलोचना हो रही थी। अब कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून के खिलाफ किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में