बारात पर हुए हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिसकर्मियों पर दबिश के दौरान घरों में तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए गए हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल यह पूरा मामला यूपी के रामपुर का है। वायरल वीडियो में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश के दौरान उनके घरों में घुसकर सामान तोड़ा और घरेलू चीजों को नुकसान पहुंचाया। वीडियो में टूटे हुए दरवाजे, बर्तन और अन्य सामान दिखाई दे रहा है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।
एसपी विद्या सागर मिश्र ने कहा है कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक बल प्रयोग या कानून का दुरुपयोग स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस विभाग का कहना है कि कार्रवाई कानून के तहत की जा रही है, लेकिन अगर किसी भी पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर, गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।