उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां छात्रों के बीच गैंगवार की वारदात में फायरिंग और तोड़फोड़ की गई। यह मामला देहरादून स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है। घटना में मानस यादव नामक छात्र पर कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
24 मार्च की रात, यूपीईएस (उत्तराखंड पेट्रोलियम विश्वविद्यालय) के छात्र मानस यादव अपने दोस्तों के साथ फ्लैट की बालकनी में खड़ा था, तभी कृष पंवार, सूर्यांश चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश मगलूरिया और अन्य 4-5 युवकों ने वहां आकर गाली-गलौच की और फिर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने मानस की स्कॉर्पियो कार पर भी गोलियां चलाईं और उसे तोड़ दिया।
वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस और एसओजी की टीम ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित (21 वर्ष), निवासी विधौली, प्रेमनगर
2. हरिवंश मगलूरिया (20 वर्ष), निवासी कठुआ, जम्मू
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी कृष पंवार सहित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।