उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कुमाऊँ मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक दर्दनाक दुर्घटना में एसबीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के निदेशक की मौत हो गई।
शनिवार देर शाम ऐंचोली की ओर से खनन सामग्री लेकर चंडाक जा रहा एक डंपर अचानक स्कूटी से टकरा गया। स्कूटी सवार गजेंद्र सिंह (42 वर्ष), जो आरसेटी में निदेशक के पद पर तैनात थे, हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और लगातार बढ़ते सड़के हादसों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।


