उत्तराखंड में सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अपहरण कर लिया गया। वापस लौटाने के नाम पर युवती के पिता से एक लाख की मांग की गई। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है। जबकि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि 12 अगस्त को सुबह 10 बजे के आसपास 18 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। जांच पड़ताल में पुलिस के सामने कुछ अहम जानकारियां सामने आई। जिसके बाद लापता युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर लिया था।
पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की तो युवती का प्रेमी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम पुत्र शराफत अली निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा, नईम पुत्र लियाकत निवासी गांव सफरपुर और दानिश पुत्र गालिब निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा के नाम प्रकाश में आए।
जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध फोन नंबरों को खंगालना शुरू कर दिया था। आरोपियों के रिश्तेदार और परिचितों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया। फिर पुलिस को पता चला कि अब्दुल दईम ने युवती से शादी करने के लिए अपहरण किया था। जिसमें दोस्त नईम और दानिश ने पूरे षडयंत्र में साथ देना शुरू कर दिया था।
इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवती को सेक्टर 142 गौतम बुद्ध नगर नोएडा की एक बिल्डिंग के फ्लैट से बरामद किया है। मेडिकल के बाद युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में प्रेमी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम और उसके दोस्त नईम, दानिश को गिरफ्तार किया है।