उत्तराखंड में आगामी कई दिनों तक भारी बारिश का क्रम बना रहेगा, जिससे प्रदेश के विशेषकर पर्वतीय इलाकों में हालात और अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि इसके बाद भी कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट सक्रिय रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग तथा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जहाँ भी तेज बारिश हो सकती है।
अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। इसके अलावा, तीन और चार सितंबर को भी राज्य के कई इलाकों में येलो अलर्ट के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें हुए नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और जनता को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं।