स्पा सेंटर पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ पुलिस को युवक और युवतियाँ आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम स्थित स्पा सेंटर पर की गई, जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं।
पुलिस टीम जैसे ही सेंटर पहुंची, वहां मौजूद सभी लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए लड़के और लड़कियों से देर रात तक पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई, हालांकि पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह कार्रवाई दूसरी बार की गई थी। पहले चरण में पुलिस ने चार लड़कियों और दो लड़कों को पकड़ा, और बाद में जब यह जानकारी मिली कि सेंटर में आपत्तिजनक वस्तुएं हो सकती हैं, तो पुलिस ने फिर से तलाशी ली और वह सामग्री भी बरामद की।