हैरान कर देने वाले एक मामले में हुई युवक की मौत ने सभी को चौंका दिया है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रहने वाला युवक आनंद कुमार, जो संतान न होने के कारण काफी परेशान था, तांत्रिकों के चक्कर में अपनी जान गवा बैठा। तांत्रिक ने उसे झांसा दिया कि यदि वह जिंदा चूजा निगलेगा, तो उसे संतान प्राप्त होगी। इसके बाद आनंद ने तांत्रिक की बात मानी और जिंदा चूजा निगल लिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
पहले तो डॉक्टरों को लगा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। जांच में पता चला कि युवक की मौत श्वास नली में चूजा फंसने के कारण हुई थी। यह मामला और भी चौंकाने वाला हो गया जब पता चला कि युवक को तांत्रिक ने यह खतरनाक उपाय करने के लिए उकसाया था।
यह घटना इलाके में हड़कंप मचाने वाली है, क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि कोई तांत्रिक इस हद तक जा सकता है। आनंद कुमार की मौत ने लोगों को टोना-टोटके और तंत्र-मंत्र के खतरनाक प्रभावों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस घटना ने तंत्र-मंत्र की प्रथा और उससे जुड़ी अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जरूरत को और भी स्पष्ट कर दिया है।