उत्तराखंड में एक शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक मदरसे में तीन शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं हुईं। आरोप है कि कपड़े फाड़े गए और जान से मारने की धमकी दी गई।
मामला हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है। यहां बीते 12 अक्टूबर को मदरसे में पढ़ाने वाली तीन शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि मौलवी ने उनकी छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट भी की। जब एक सहकर्मी बचाने पहुंची, तो मौलवी ने अपने सात साथियों के साथ मिलकर तीनों शिक्षिकाओं पर हमला किया और उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ितों ने पहले भी मदरसा प्रबंधक से मौलवी की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत पिरान कलियर थाने में दर्ज कराई गई, जहां पुलिस ने मौलवी सहित सात आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी और अश्लील हरकतों के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।