प्रेमिका को छोड़ कर प्रेमी को दूसरी युवती के साथ विवाह रचाना महंगा पड़ गया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम संबंधों के चलते एक युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
युवती का कहना था कि वह कई वर्षों से जिस युवक के साथ प्रेम संबंध में थी, वही युवक अब किसी और से शादी करने जा रहा था। गुरुवार को युवक की बारात लखनऊ के लिए जानी थी, लेकिन युवती ने शादी के दिन थाने पहुंचकर अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से इसलिए फरार हुई थी क्योंकि युवक के कहने पर ही उसने घर छोड़ा था। अब वह युवक दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था। युवती के बयान के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।
सतरिख थाना के थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद युवक को शादी करने से रोक दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। युवती का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जा रहा है, जबकि पुलिस युवती के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।