क्राइम बागेश्व राष्ट्रीय हिल दर्पण

वाह री व्यवस्था!… केस लिखाने गया चौकी, इंचार्ज ने रख दी मुर्गा व ₹ 5000 की डिमांड

खबर शेयर करें -

खाकी पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस चौकी प्रभारी पर रिश्वत लेने और असंवेदनशील व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है।

मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने पीड़ित से शिकायत दर्ज करने के दौरान पांच हजार रुपये नकद और मुर्गा मांगने के अलावा अन्य राशि भी ली। इस पर पीड़ित ने जशपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, जिनके द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

शिकायतकर्ता ने 6 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को भेजी अपनी शिकायत में बताया कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ था। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा, जहां चौकी प्रभारी ने उससे रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपये और एक मुर्गा मांगा। शिकायत के अनुसार, पीड़ित ने 500 रुपये दिए, लेकिन फिर भी पुलिस ने मामला आगे बढ़ाने में और पैसों की मांग की। अगले दिन उसे और अपनी पत्नी को बगीचा कस्बे में स्थित अस्पताल भेजा गया और फिर कपड़ों की जांच के लिए भी बगीचा भेजा गया, इस दौरान उसे किराये के वाहन के रूप में 1500 रुपये और 500 रुपये अतिरिक्त देने पड़े। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने इस दौरान मुर्गा भी लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... मामी ने नहीं की फोन पर बात, मासूम की किडनैपिंग, ये है मामला

पीड़ित व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह कोरवा जाति का गरीब व्यक्ति है और अपनी जमीन बंधक रखकर उसने 10 हजार रुपये लिए थे, जिनमें से 9 हजार रुपये पहले ही खर्च हो चुके थे। उसने पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  कम्बख्त इश्क़... पति की किडनी बेच नगदी लेकर प्रेमी संग भागी महिला

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता ने संभवतः किसी के बहकावे में आकर आरोप लगाए हैं। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि 3 दिसंबर को 29 वर्षीय महिला ने अपने परिजनों के साथ पंडरापाठ चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि 2 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और 4 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर बड़ा प्रहार... गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है, और पीड़ित के आरोपों के मद्देनजर चौकी प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी