उत्तराखंड से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो शादीशुदा महिलाएं अपने बच्चों को लेकर अचानक गायब हो गईं। जिन्हे पुलिस ने प्रेमियों के साथ बरामद कर लिया है। इसके बाद खूब बखेड़ा हुआ और दोनों प्रेमियों के साथ रहने की जिद करने लगी। यह मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है और अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अपने-अपने प्रेमियों के साथ चली गई थीं, जिनमें से एक युवक दिव्यांग है।
दोनों महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती थीं और बीते सप्ताह अपने बच्चों के साथ अचानक लापता हो गईं। काफी तलाश के बावजूद जब महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला, तो उनके परिजनों ने ज्वालापुर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि दोनों महिलाएं मोहल्ले में ही रहने वाले दो युवकों के साथ दिल्ली चली गई थीं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवकों ने महिलाओं को बहला-फुसलाकर भगाया है। हैरानी की बात यह थी कि एक युवक दिव्यांग है और चल-फिर भी नहीं सकता।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम को दिल्ली भेजा। टीम ने दोनों महिलाओं को उनके प्रेमियों के साथ खोज निकाला और बच्चों समेत हरिद्वार वापस लेकर आई। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने साफ कह दिया कि वे अपने पतियों के पास नहीं लौटना चाहतीं और प्रेमियों के साथ ही रहना चाहती हैं। साथ ही बच्चों को भी साथ रखने की जिद पर अड़ी रहीं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं की काउंसलिंग की गई, जिसमें उन्हें समझाया गया कि जिन युवकों के साथ वे रहना चाहती हैं, उनमें से एक पूरी तरह से दिव्यांग है और अपने परिजनों पर निर्भर है, जबकि दूसरा युवक बेरोजगार है। ऐसे में उनके और बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए।
लंबी बातचीत और काउंसलिंग के बाद दोनों महिलाएं मान गईं और अपने-अपने पतियों के साथ घर लौट गईं। चूंकि दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया था, इसलिए उन्हें कानूनी रूप से उनके पतियों के सुपुर्द किया गया।