अजब- गजब उत्तराखण्ड गढ़वाल हरिद्वार

अजब प्रेम की गजब कहानी… बच्चों समेत प्रेमियों संग भागी महिलाएं! जानें पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो शादीशुदा महिलाएं अपने बच्चों को लेकर अचानक गायब हो गईं। जिन्हे पुलिस ने प्रेमियों के साथ बरामद कर लिया है। इसके बाद खूब बखेड़ा हुआ और दोनों प्रेमियों के साथ रहने की जिद करने लगी। यह मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है और अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अपने-अपने प्रेमियों के साथ चली गई थीं, जिनमें से एक युवक दिव्यांग है।

यह भी पढ़ें 👉  राहत कार्यों को मिली नई उड़ान...सीएम धामी की सक्रियता से धराली में बसी नई उम्मीद

दोनों महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती थीं और बीते सप्ताह अपने बच्चों के साथ अचानक लापता हो गईं। काफी तलाश के बावजूद जब महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला, तो उनके परिजनों ने ज्वालापुर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि दोनों महिलाएं मोहल्ले में ही रहने वाले दो युवकों के साथ दिल्ली चली गई थीं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवकों ने महिलाओं को बहला-फुसलाकर भगाया है। हैरानी की बात यह थी कि एक युवक दिव्यांग है और चल-फिर भी नहीं सकता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का बड़ा तोहफा

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम को दिल्ली भेजा। टीम ने दोनों महिलाओं को उनके प्रेमियों के साथ खोज निकाला और बच्चों समेत हरिद्वार वापस लेकर आई। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने साफ कह दिया कि वे अपने पतियों के पास नहीं लौटना चाहतीं और प्रेमियों के साथ ही रहना चाहती हैं। साथ ही बच्चों को भी साथ रखने की जिद पर अड़ी रहीं।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं की काउंसलिंग की गई, जिसमें उन्हें समझाया गया कि जिन युवकों के साथ वे रहना चाहती हैं, उनमें से एक पूरी तरह से दिव्यांग है और अपने परिजनों पर निर्भर है, जबकि दूसरा युवक बेरोजगार है। ऐसे में उनके और बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अभी और आफत...आने वाले दिनों में और चुनौतियां! देखें अपडेट

लंबी बातचीत और काउंसलिंग के बाद दोनों महिलाएं मान गईं और अपने-अपने पतियों के साथ घर लौट गईं। चूंकि दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया था, इसलिए उन्हें कानूनी रूप से उनके पतियों के सुपुर्द किया गया।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में