उत्तराखंड में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से एक महिला कर्मचारी की जान चली गई। दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे के आसपास हुआ।
घटना के अनुसार, राज कौर रानी (26) और अनिता, दोनों महिला कर्मचारी रावली महदूद स्थित एक फैक्टरी में ड्यूटी खत्म कर पैदल लौट रही थीं। जब वे प्योर एंड क्योर चौक के पास पहुंचीं, अचानक एक हाइड्रा मशीन पीछे से आकर दोनों को चपेट में ले लिया। राज कौर रानी के ऊपर मशीन का पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिता गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हाइड्रा मशीन को भी जब्त कर लिया है और चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा और मामले की जांच की जा रही है।