एक और औरत की आशिकी का खौफनाक अंजाम सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर लिया और आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा मजरे अत्रेहटा गांव का है, जहां मनीष सैनी (35) अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चों के साथ अपनी ससुराल आए थे। सोमवार को मनीष को घर के पास स्थित एक मंदिर में भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए भेजा गया था, लेकिन जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में मनीष का शव खेत में पड़ा मिला, और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू की और कॉल डिटेल व सर्विलांस के माध्यम से मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। पुलिस ने पत्नी रूबी और उसके प्रेमी सुनील को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
बताया जा रहा है कि मनीष की हत्या की साजिश पिछले कई महीनों से चल रही थी। पत्नी के प्रेमी ने करीब दो महीने पहले बिहार से एक पिस्टल खरीदी थी। मनीष को मायके बुलाकर पत्नी ने अपने प्रेमी को वहां बुलाया और फिर शौच के बहाने बाहर निकली, जहां पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद प्रेमी सुनील ने मनीष को गोली मारकर हत्या कर दी।
पत्नी और प्रेमी के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और पहले भी मनीष अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ चुका था। यह प्रेम प्रसंग और विवाद अंततः पति की हत्या का कारण बना। पुलिस ने आरोपी सुनील की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है।