महिला अफसर का दुपट्टा खींचने की घटना सामने आने के बाद बिहार में राजद विधायक सऊद असरार द्वारा दिए गए बयान से विवाद बढ़ सकता है। किशनगंज जिले के दीघरबैंक प्रखंड में तैनात महिला अंचलाधिकारी ने तुलसिया पंचायत के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए थे।
महिला अफसर का कहना था कि मुखिया ने अवैध खनन के आरोप में पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए उन पर दबाव डाला और उन्हें गालियां दीं, साथ ही उनके साथ मारपीट की। महिला अंचलाधिकारी का यह भी आरोप था कि मुखिया ने उनका दुपट्टा खींच लिया था।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद विधायक सऊद असरार ने मीडिया से कहा कि यह केस खत्म कर दिया जाना चाहिए। विधायक ने यह भी कहा, “पहली बात तो ये है कि वो मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं, और उस दिन शायद जानबूझकर दुपट्टा लेकर आई थीं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं ब्लॉक में था और सभी मुखिया मेरे साथ थे, तब मैंने उन्हें डांटा और कहा कि यहां आपको सम्मान देना चाहिए, तभी आपको सम्मान मिलेगा।”
राजद विधायक का यह बयान विवादों में घिर सकता है, क्योंकि इसमें महिला अफसर की उपेक्षा की जा रही है और उनके आरोपों को हल्के में लिया गया है। महिला अंचलाधिकारी के आरोपों को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर प्रतिक्रिया बढ़ सकती है।