उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून नैनीताल मौत मौसम

उत्तराखंड में बारिश का कहर…गधेरे में बहने से महिला की मौत, अभी और अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से जनहानि और संपत्ति नुकसान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच, भीमताल के धारी ब्लॉक स्थित बूढ़ीबना गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला की गधेरे (छोटे नाले) में बहने से मौत हो गई। वहीं, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और दो महिलाएं आंधी-तूफान में घायल हो गईं।

बूढ़ीबना गांव निवासी पुष्पा देवी (45) पत्नी देवेंद्र सिंह बुधवार को गांव में पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए पाइपलाइन की मरम्मत कर रही थीं। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और पास के गधेरे में पानी का बहाव खतरनाक रूप से तेज हो गया। संतुलन खोने के कारण पुष्पा देवी पानी में बह गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें खोजने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके...ये जिला रहा केंद्र, इतनी मापी गई तीव्रता

गुरुवार को मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर नीचे महिला का शव बरामद किया। पुष्पा देवी अपने पीछे चार बच्चे और पति को छोड़ गई हैं। पति देवेंद्र सिंह खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से की है।

यह भी पढ़ें 👉  UPI यूज़र्स सावधान... अब इन मोबाइल नंबरों पर लगेगा पेमेंट बैन, जानिए वजह

उत्तरकाशी जिले के बड़ेथी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, 21 मई को हुई भारी बारिश और तेज आंधी के चलते दो गायों की मृत्यु हो गई, जबकि एक आवासीय भवन को नुकसान पहुंचा। आंधी-तूफान की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकास को मिले रफ्तार... लापरवाही नहीं बर्दाश्त, हल्द्वानी विधायक की ये हिदायत

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि 23 मई से 28 मई तक उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गरजने और आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में