उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

बिना बजट, बिना टेंडर …इस पालिका में विकास कार्यों में खुली लूट! डीएम सख्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर होते रहे हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों और खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। अब रुद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते विवादों में घिर गई है।

नगर पालिका के पांच आक्रोशित सभासदों  अंकुर खन्ना, सुरेंद्र रावत, किरन पंवार, रवीना देवी और नरेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से मुलाकात कर पालिका में चल रही कथित अनियमितताओं की विस्तृत जानकारी दी और तत्काल जांच की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ऑपरेशन रोमियो’... ड्रंक ड्राइविंग और अराजकता पर कसा शिकंजा!

सभासदों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। बिना बोर्ड बैठक की मंजूरी और बजट पास कराए ही करोड़ों रुपये के टेंडर जारी किए गए और भुगतान भी कर दिया गया। इसके अलावा JAM पोर्टल को दरकिनार करते हुए लाखों रुपये की खरीदारी भी की गई, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।

सभासदों का यह भी कहना है कि दुकानें बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के आवंटित की गईं और निर्माण कार्य बिना समिति गठन के कराए गए। जब सदस्यों ने इन मुद्दों को लेकर सवाल उठाए, तो अधिकारी ने स्पष्ट जवाब देने की बजाय उन्हें गुमराह किया।

यह भी पढ़ें 👉  अभी और खतरे... मॉनसून की लहर फिर तेज, भूस्खलन और जलभराव का डर!

23 अप्रैल को सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया था कि जब तक इन अनियमितताओं पर कार्रवाई नहीं होती, वे सभी बोर्ड बैठकों का बहिष्कार करेंगे। बावजूद इसके, अधिकारी ने न सिर्फ सदस्यों की अनदेखी की, बल्कि बिना उनके विश्वास के दो बोर्ड बैठकें भी आयोजित कर दीं, जिनमें पत्र में उठाए गए मुद्दों को एजेंडे में जगह तक नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत आरक्षण विवाद...हाईकोर्ट में उठा बड़ा सवाल! जानिए क्या हुआ

सभासदों ने दो टूक कहा है कि जब तक नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के खिलाफ स्वतंत्र जांच समिति गठित नहीं की जाती, वे किसी भी बोर्ड बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए सभासदों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने इस मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश एसडीएम को सौंप दिए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में