जब शक का कीड़ा इंसान के दिमाग में घुस जाता है, तो वह सच को जानने की बजाय केवल अपनी संदेहों में उलझा रहता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला यहां सामने आया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब डालकर उन्हें गंभीर रूप से झुलसा दिया। आरोप है कि पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने यह घातक कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि बुरी तरह झुलसी पत्नी और दोनों बेटियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के निगोही क्षेत्र का है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है। टिकरी गांव में किराए के मकान में रहने वाली रामगुनी (33) अपनी दो बेटियों, नेहा (16) और रचिता (18) के साथ सो रही थी। इसी दौरान उनका पति दीवार फांदकर घर में घुस आया और बिना किसी चेतावनी के तेजाब उन पर डाल दिया। तेजाब पड़ते ही तीनों महिलाएं चीखने लगीं, लेकिन इससे पहले कि कोई मदद पहुंचाता, आरोपी पति फरार हो गया।
रामगुनी का बेटा आशु जो उस समय अपने दोस्त के घर गया था, उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। आशु ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी हैं और शराब की लत के चलते उन्होंने अपनी खेती भी बेच दी थी। इसके बाद रामगुनी अपने बच्चों के साथ टिकरी गांव में रहने लगी थी। पति को शक था कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसने यह जघन्य कृत्य किया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगुनी और उसकी बेटियों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति और उसके साथी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।