उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। यह अभियान राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पूरे प्रदेश में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना और युवा, समर्पित कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में लाना है।
टिहरी के पर्यवेक्षक और हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कुलदीप राठौर ने तीन दिवसीय टिहरी दौरे के बाद देहरादून लौटकर बताया कि अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी की प्रेरणा से चलाए जा रहे इस अभियान के सकारात्मक परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे।
राठौर ने बताया कि सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी की है। इन सुझावों को संकलित कर हाईकमान को भेजा जा रहा है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला व महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हो सकती है।