उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्थानान्तरण हिल दर्पण

किसे कहां भेजा गया?… उत्तराखंड में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने नगर निकायों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव नगर निगमों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के कार्य संचालन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकतर अधिकारियों को प्रभारी व्यवस्था के तहत नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को उनके मूल पदों पर वापस भेजा गया है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

ऋषिकेश के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत को देहरादून भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपके नाम से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है!...फोन पर हुआ ‘डिजिटल ड्रामा’— बना डाली 59 लाख की स्क्रिप्ट!

लालकुआं के प्रभारी ईओ राहुल कुमार को भीमताल में नियुक्त किया गया है।

हल्द्वानी के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत को लालकुआं में प्रभारी ईओ बनाया गया है।

पौड़ी के ईओ शांति प्रसाद जोशी को निदेशालय में प्रभारी सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है।

आरडी पाठक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, पौड़ी को नगर पंचायत सेलाकुई में प्रभारी ईओ बनाया गया है।

भीमताल के प्रभारी ईओ उदयवीर सिंह को खटीमा भेजा गया है।

मसूरी के कर एवं राजस्व निरीक्षक विनय प्रताप सिंह को प्रभारी सहायक नगर आयुक्त देहरादून बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा में साथ है केंद्र...पीएम मोदी ने खोला राहत का खजाना, 'पीएम केयर्स' से मिलेगी नई ज़िंदगी

गुरमीत सिंह को किच्छा से लक्सर में प्रभारी ईओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विनोद लाल, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त, को देहरादून से काशीपुर में भेजा गया है।

राजेश नैथानी, कर एवं राजस्व अधिकारी, को पिथौरागढ़ से देहरादून स्थानांतरित किया गया है।

कमल सिंह चौहान, नैनीताल के सफाई निरीक्षक को मुनि की रेती भेजा गया है।

संजय कुमार, ईओ टिहरी को पौड़ी में नियुक्त किया गया है।

वासुदेव डंगवाल, प्रधान सहायक हरिद्वार निगम को प्रभारी ईओ टिहरी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व भूमि पर नहीं चलेगा कब्जा!... अवैध धार्मिक निर्माणों पर गरजा बुलडोज़र

कैलाश चंद्र पटवाल, वरिष्ठ सहायक काशीपुर को गदरपुर में प्रभारी ईओ नियुक्त किया गया है।

सुरेंद्र कुमार, प्रभारी ईओ भगवानपुर को नैनीताल स्थानांतरित किया गया है।

शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी तबादले प्रभारी व्यवस्था के तहत किए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन फेरबदल का उद्देश्य नगर निकायों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना और क्षेत्रीय प्रशासन को मजबूत करना है। माना जा रहा है कि इससे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों और जनसेवा में तेजी आएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में