उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

स्कूल हो या पुल…अब नहीं चलेगी लापरवाही! CM धामी के बड़े आदेश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेशभर के स्कूल भवनों और पुलों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों में किसी भी स्थिति में छात्रों को न बैठाया जाए।
जहां मरम्मत संभव हो, वहां त्वरित मरम्मत कार्य कराए जाएं और जहां भवनों के पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां उसके लिए कार्य योजना बनाकर शीघ्र क्रियान्वयन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बड़ा एक्शन...इस अफसर को नोटिस, ये है मामला

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पुलों की स्थिति खराब हो रही है, उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण को प्राथमिकता पर लिया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इनकी स्थिति पर नियमित निगरानी रखी जाए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का एक्शन मोड....दो अफसर सस्पेंड, आठ की सैलरी पर ब्रेक

बैठक में मुख्यमंत्री ने त्रियुगीनारायण समेत राज्य के अन्य स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।
CM धामी ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता, आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, अन्य राज्यों की वेडिंग पॉलिसी का अध्ययन कर उत्तराखंड की अपनी एक आकर्षक नीति बनाई जाए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन (Spiritual Economic Zones) विकसित करने की प्रक्रिया को त्वरित गति से आगे बढ़ाया जाए। यह कदम राज्य में धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन को मजबूती देगा, साथ ही स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से ठोस कार्य योजना तैयार कर जमीनी स्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी पर बड़ा प्रहार...रंगेहाथों पकड़ा गया कानूनगो

इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी के.एस. नगन्याल और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में