उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

27 अपराधों में वांछित… सामना हुआ तो पुलिस पर चलाई गोली, पुलिस ने गिराया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने 10 हजार रुपये के ईनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। यह बदमाश कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था और पुलिस द्वारा लगातार पीछा करने के बावजूद वह फरार होने में सफल हो रहा था। आखिरकार, पुलिस की चेकिंग के दौरान उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा किया और जंगल की ओर भागते हुए उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  आग का गोला बनी कार... मची चीख-पुकार, ऐसे बची 6 जानें

घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम संजय गुसाई बताया, जो ऋषिकेश क्षेत्र के कुम्हारवाड़ा का रहने वाला है। वह हत्या, लूट और नकबजनी समेत 27 अपराधों में वांछित था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

बदमाश संजय गुसाई पर हत्या के मामले में गिरफ्तारी की तलाश जारी थी। 25 दिसंबर 2024 को उसकी पत्नी के संपर्क में आयी एक महिला, आशा देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जो बाद में हत्या में बदल गई। पुलिस जांच में सामने आया कि संजय गुसाई ने आशा देवी के साथ एक विवाद के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद वह फरार हो गया और पुलिस की जांच को लगातार चकमा देता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बीजेपी नेता की कार में टक्कर...पुलिसवालों की 8 गाड़ियों को भी ठोका, 148 KM बाद पकड़ा

पुलिस ने एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई थी, जिसने दिन-रात उसकी तलाश की और अंत में उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... गरज के साथ बरसेंगे मेघ, इन जिलों के लिए अलर्ट

अब पुलिस अन्य राज्यों और जिलों से भी बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है, ताकि उसके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का पता लगाया जा सके।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में