आपने प्यार के कई किस्से देखे और सुने तो होंगे लेकिन यहां प्रेम विवाह का दिलचस्प मामला सामने आया है। प्रेम विवाह के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ भागकर पति को चौंका दिया। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला इलाके का है।
यहां चार महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला ने दिवाली के दिन किसी युवक के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है। कंधरपुर गांव निवासी युवक ने बताया कि उसने 28 जून को आंवला की एक तलाकशुदा महिला से शादी की थी।
युवक के अनुसार, गुरुवार को वह खरीदारी करने गया था, जबकि उसके माता-पिता भी बाजार में थे। इसी बीच, उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ भाग गई।
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से जाते समय नकदी और जेवर भी ले गई, जिससे उसे न केवल भावनात्मक बल्कि आर्थिक नुकसान भी हुआ है। इस मामले में युवक ने पुलिस से शिकायत की है।