शर्मशार और हैरान कर देने वाली घटना में एक नवजात झाड़ियों में लावारिस हालत में तड़पता और रोता हुआ मिला। यह घटना गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की भोर सामने आई। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नवजात की मां का पता लगाया, जो गांव की एक अविवाहित लड़की थी। चर्चा है कि युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ गांववाले और पुलिस मौके पर पहुंचे। नवजात शिशु को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, साथ में गए लोग निजी इलाज कराने की बात कहकर अस्पताल से निकल गए।
मां का पता खून के निशान से चला
सुबह-सबेरे कुछ महिलाएं रोज की तरह टहलने जा रही थीं, तभी उन्होंने झाड़ियों में नवजात के रोने की आवाज सुनी। महिलाओं ने देखा कि नवजात लावारिस हालत में पड़ा हुआ है और उसके आसपास खून फैला हुआ है। पुलिस को सूचना दी गई और जब पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो खून के धब्बे नवजात के पास और झाड़ियों तक के रास्ते पर मिले, जिससे पुलिस को लावारिस नवजात की मां तक पहुंचने में मदद मिली।
युवक को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने नवजात की मां का पता लगाकर उसे इलाज के लिए भेजा और साथ ही उस युवक को हिरासत में ले लिया, जिस पर लड़की के संबंधों का शक था। युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में चाइल्डलाइन को सूचना दी और फिलहाल लड़की के पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।
प्रभारी उपनिरीक्षक अभिजीत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और जल्दी ही सभी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी।