दिलचस्प और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई। कुशीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने मेरठ के 40 वर्षीय किसान विरेंद्र को शादी के लिए एक लड़की का फोटो दिखाया और उसे शादी का वादा किया।
विश्वास में लेकर, शादी के लिए जरूरी खर्च जैसे कि जेवरात और कपड़े खरीदने के बाद, दोनों ने नौरंगिया थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ ही देर बाद दुल्हन शौचालय जाने के बहाने मंदिर से बाहर निकली और एक लाख रुपये, जेवर और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई।
विरेंद्र ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब दुल्हन और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है। यह मामला इस बात की ओर भी इशारा करता है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है जो इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।