उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

जो भी दंगा करेगा… त्योहारों के बीच साज़िश पर सीएम धामी का कड़ा संदेश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर रात उपद्रव की कोशिश करने वाले लोगों पर प्रतिक्रिया जारी की है। राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के लालपुल क्षेत्र में एक समुदाय विशेष की भीड़ ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। भीड़ ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का बड़ा एक्शन... भ्रष्टाचार में संलिप्त पटवारी निलंबित

घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के बीच अशांति फैलाने की एक सुनियोजित साजिश बताया। सीएम धामी ने कहा कि कुछ ताकतें लगातार सामाजिक माहौल को बिगाड़ने और दंगा भड़काने का प्रयास कर रही हैं।

सीएम धामी ने कहा कि ये वही ताकतें हैं जो भारत को एकजुट और प्रगतिशील होते नहीं देख पा रही हैं। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले अब समाज में जहर घोल रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड में ऐसी अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दशहरे के लिए ट्रैफिक डायवर्जन... जानिए किन रास्तों से गुजरना होगा आसान

सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार दंगा विरोधी कानून के तहत कठोर कार्रवाई करेगी और यदि किसी ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, तो उससे ही नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।

बता दें कि 29 सितंबर की देर रात सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट पर हुई टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक की टिप्पणी के विरोध में सैकड़ों लोग जमा हो गए और पटेलनगर पुलिस चौकी के बाहर नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  ये नहीं सुधरेंगे...जेल से छूटते ही शुरू किया गोरखधंधा, ऐसे जाल में फंसे

पुलिस के समझाने के बावजूद भीड़ नहीं मानी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में