उत्तराखंड में लगातार बिगड़ते मौसम ने आपदा जैसी स्थिति पैदा कर दी है। पर्वतीय क्षेत्रों में जारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे राज्य के लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के कई इलाकों — जैसे सहस्त्रधारा, प्रतापनगर, घनसाली, कोटद्वार, मोहन चट्टी, ऋषिकेश, देवप्रयाग और धनोल्टी — में मध्यम से तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विभाग ने आगामी तीन दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है। 9, 10 और 11 सितंबर को भी तेज से अति तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इन दिनों में भी राज्यभर में येलो अलर्ट लागू रहेगा। बारिश से भूस्खलन और जलभराव की स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे यात्रा, राहत और बचाव कार्यों में रुकावट आने की आशंका है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों की ओर न जाएं। साथ ही नदी-नालों से दूर रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।